प्याज के १५० पहुंचने के आसार, और बढ़े दाम

 


प्याज के १५० पहुंचने के आसार, और बढ़े दाम


गाजियाबाद। लोगों की थाली से गायब हुई प्याज अभी और भी महंगी हो सकती है। नई फसल को मंडी में आने में हो रही देरी के चलते प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिले की सब्जी मंडियों में प्याज 80 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। फुटकर विक्रेता इसे 120 रुपये किलो तक बेच रहे हैं। सब्जी कारोबारी थोक में इसका रेट 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं।
जिले में विभिन्न राज्यों से प्रतिदिन 14 से 15 गाड़ी प्याज की आती हैं, जो अब घटकर एक या दो गाड़ी तक रह गई है। इंदौर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से प्याज की आवक पहले से घटी है। नासिक से प्याज की आवक बिलकुल बंद है। थोक मंडी के कारोबारियों का कहना है कि बड़ी मंडियों में प्याज को बोली पर उठाया जा रहा है, जिससे प्याज के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। कारोबारियों का अनुमान है कि नई फसल को आने में करीब एक महीने का समय लगेगा। इस बीच प्याज के दाम लगातार बढ़ेंगे।
---
सोशल मीडिया पर छाई प्याज की महंगाई
सोशल मीडिया पर भी प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी छाई हुई है। व्हाट्सएप, फेसबुक, टिकटॉक, ट्विटर सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर लोग मैसेज कर प्याज के बढ़ते दामों पर व्यंग कर रहे हैं।
---
दफ्तरों से नहीं निकलीं प्रशासन की गठित टीमें
डीएम अजय शंकर पांडेय ने प्याज के बढ़ते दामों को देखकर जिले में टीमाें का गठन पिछले दिनों किया था। इसमें प्रशासन के अलावा खाद्य आपूर्ति और मंडी समिति के अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी शामिल थे। ये टीमें बाजारों में प्याज की जमाखोरी की जांच के लिए अभी तक नहीं निकली हैं।